अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। जहां पर देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी है। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके अलावा अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
घायलों को कराया गया भर्ती :
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रिंग रोड़ नया बस स्टैंड के पास की घटना बताई जा रही है। फिलहाल इन घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है।