California: अमेरिका के हिंदू मंदिर पर एक बार फिर बड़ा हमला हुआ है। दरअसल भारत विरोधी ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में सबसे बड़े हिंदू मंदिर में नारे लिखकर इसे अपित्र करने का प्रयास किया है। वहीं लोग इस घटना के बाद काफी आक्रोश में नजर आ रहे है। वहीं दूसरी ओर बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) ने इसकी कड़ी निंदा की है। इस मामले उनका कहना है कि नफरत फैलानी वाली और विभाजनकारी इस घटना का सामना करने के लिए दृढ संकल्पित हैं। वहीं इस सन्दर्भ में उन्होंने X पर ट्विट कर लिखा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया और-चिनो हिल्स में नफरत की जड़ें जमाने नहीं देंगे।
घटना के बाद हिंदू संगठनों में व्यापक आक्रोश :
हमारी आस्था शांति, करुणा और मानवता पर विश्वास करती है। लॉस एंजिल्स में यह घटना खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम से कुछ दिन पहले हुई है। इससे धार्मिक तनाव बढ़ने की चिंता है। इस घटना से हिंदू संगठनों में व्यापक आक्रोश है। लोगों ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) ने भी घटना की निंदा की है। कहा, अमेरिका में हिंदू मंदिरों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। अब चिनो हिल्स CA के प्रतिष्ठित BAPS मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। LA में होने वाले खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम से पहले ऐसी घटना चिंता का विषय है।
इन घटनाओं से हिंदू समुदाय चिंतित :
अमेरिका के इस तरह की घटना हिंदू मंदिर में कोई पहली बार नहीं हुई है। गत वर्ष सितंबर में सैक्रामेंटो स्थित BAPS मंदिर में भड़काऊ संदेश लिखे गए थे। न्यूयॉर्क के BAPS मंदिर में भी इसी तरह के कृत्य हुए। दीवारों पर हिंदुओं वापस जाओ जैसे संदेश लिखे। अमेरिका में बढ़ रहीं इन घटनाओं से हिंदू समुदाय चिंतित है। सुरक्षा एजेंसियों से ऐसी घटनाओं की जांच और धार्मिक संस्थानों को सुरक्षित किए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने इस घटना को कायरतापूर्ण कृत्य बताया कि, जिस स्थान पर शांति और सह-अस्तित्व का उपदेश दिया जाता है और जहां समाज एक साथ आता है, वहां पर इस तरह की घटना निंदनीय और कायरतापूर्ण है।