MP BJP Meetingh : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना से पहले मध्यप्रदेश बीजेपी ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। प्रदेश में मतदान से पहले बीजेपी की बैठकों और मंथन का दौर चल रहा था, इसी बीच बीजेपी ने आज रात एक हाईलेवल बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे है। इस बैठक को आगामी 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, हितानंद शर्मा समेत प्रदेश पदाधिकारी और प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। यह बैठक प्रदेश भाजपा कार्यायल में होने जा रही है। बैठक का ऐजंड़ा मतदान के बाद आंतरिक रिपोर्ट बताया जा रहा है।