रांची। जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन को कोई राहत की नहीं मिली है। बल्कि उनकी मुश्किलें और बढती दिख रही है।दरअसल कोर्ट ने हेमंत सोरेन की ईडी की कस्टडी तीन दिन के लिए और बढ़ा दी है। जबकि ED के वकील ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की रिमांड 4 दिन बढ़ाने की मांग की थी।
कोर्ट में हेमंत सोरेन के वकील ने उन्हें अतिरिक्त ईडी रिमांड देने के खिलाफ दलील दी. कहा कि दस दिनों में हेमंत सोरेन से सभी पूछताछ पूरी कर ली गयी है. उनसे और सवाल पूछने की जरूरत नहीं है.' हालाँकि, विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन ने आदेश दिया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को तीन दिनों की अवधि के लिए ईडी की हिरासत में रखा जाए।
सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला:
गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने सोरेन को हाई कोर्ट में तलब किया है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की एक विशेष पीठ ने विचार किया जिसमें जस्टिस संजीव खन्ना, एमएम सुंदरेश और बेला एम. त्रिवेदी ने मामले की सुनवाई की।
सोरेन ने अपनी याचिका में केंद्र सरकार को भी पार्टी बनाया। सोरेन की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत के बाहर बताया था कि पूरा मामला गलत मंशा से प्रेरित है। यह सरकार गिराने की साजिश है।