भोपाल ; मध्यप्रदेश के मौसम में हुए बदलाव ने एक बार फिर प्रदेशवासियों परेशानी बढ़ा दी है। सूरज के तीखे तेवर के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। तो वही दूसरी तरफ तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में पारा 2 से 5 डिग्री तक बढ़ेने का अनुमान है। वहीं महीने के अंतिम सप्ताह में सबसे तेज धूप पड़ेगी।
10 अप्रैल तक इन जिलों में चलेगी लू
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अगले 4 दिन यानी 10 अप्रैल तक मध्यप्रदेश में दिन और रात का तापमान बढ़ेगा। 7 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में लू चल सकती है। 8 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीट वेव का असर रहेगा।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने शनिवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल डिंडौरी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है। ग्वालियर, दतिया, मुरैना और भिंड जिलों में वज्रपात की घटना और झंझावात चलने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने यह भी कहा है कि शनिवार के बाद से प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आएगा और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक?
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अभी प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जैसे सिस्टम एक्टिव हैं, जिनकी वजह से कुछ जिलों में बारिश हो रही है। लेकिन 7 अप्रैल से ये सिस्टम कमजोर होंगे और गर्मी का असर बढ़ेगा, खासकर लू चलने की भी शुरुआत होगी।