भोपाल : मध्य प्रदेश में गर्मी एक बार फिर अपने तेवर दिखाने लगी है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वर्तमान में प्रदेश के कई शहरों में अभी तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच है। तो वही कई जगहों में तापमान 13 से 14 डिग्री के बीच में है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 -3 दिनों में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो जायेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
27 से 31 मार्च के बीच चलेगी लू
मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च के बीच लू चलने की संभावना भी जताई है। खासतौर पर मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू का असर रह सकता है। जिनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं। इन शहरों में अभी तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच है।
3 दिन में तापमान में बढ़ोतरी के आसार
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, रविवार से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। दो दिन बाद प्रदेश में इसका असर देखने को मिल सकता है। हालांकि प्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का दौर थम गया है। जिसके चलते आगामी 3 दिन में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।