रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है, उन्होंने सचिन पायलट पर पलटवार करते हुए कहा है कि बचा खुचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नैया है पायलट के नेतृत्व में वो भी डूबेगा, सचिन पायलट के नेतृत्व में राजस्थान में जहाज डूबा था.
जादू टोने के शक में 9 लोगों की हत्या मामले में बोले मंत्री :
एक हफ्ते में जादू टोने के शक में 9 लोगों की हत्या हुई है इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं चिंता बढ़ने वाली होती है. मॉडर्न जमाने में लोग झाड़ फूँक,अंधविश्वास,जादू टोना पर विश्वास कर रहे है.
यह समाज के लिए बड़ी बुराई है, इसे खत्म करने सभी वर्ग को आगे आना होगा. समाज के बीच में ही जाकर इसको समाप्त किया जा सकता है, प्रदेश के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य विभाग पहुंच रहा है. जब दवाईयों का असर दिखेगा तो जादू टोना,अंधविश्वास की समस्या खत्म होगी.
कवर्धा में आगजनी की घटना पर मंत्री का बयान :
कवर्धा में हुई आगजनी की घटना पर स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि गृह मंत्री कवर्धा में हुई घटनाओं पर खुद नजर रखे हुए हैं, इस प्रकार की घटनाएं न हो यह हमारे सरकार की प्रतिबद्धता है. एक दो घटना को छोड़ दे तो प्रदेश में इस तरीके की घटनाएं नहीं होती है.