भोपाल। हमीदिया अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला के पति ने डॉक्टरों जिंदा रहते हुए पत्नी को मर्चुरी के फ्रीजर में रखने का आरोप लगा दिया। पति का कहना है कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो परिजन ने बताया कि उनकी पत्नी मर्चुरी में है। वह मर्चुरी पहुंचा तो फ्रीजर में पत्नी थी। पति का आरोप है कि फ्रीजर खोलने पर देखा तो पत्नी की सांसें चल रही थी और शरीर भी गर्म था। इधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला को अस्पताल लाया जा रहा था। इस बीच, एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो चुकी थी।
बता दें कि ईटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित निपानिया जाट के पास मेनरोड पर शनिवार दोपहर बाइक और एक्टिवा की आमने-सामने की टक्कर में एक्टिवा सवार महिला और उनके दो बच्चे सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला आरोपी चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया था। वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से महिला व दोनों बच्चों को हमीदिया अस्पताल रवाना किया था। इसके बाद एंबुलेंस महिला को लेकर अस्पताल पहुंची थी। पति डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को जिंदा ही फ्रीजर में रख दिया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पति ने कहा- मैं खुद एम्स में मेडिकल टेक्निशियन स्टाफ हूं
मृतका राजकुंवर के पति तुलाराम ने हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि जब एंबुलेंस पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंची थी, तब उसकी सांसे चल रही थी। वह पर्चा बनाने के लिए काउंटर पर पहुंचा। वहां से लौटकर आया तो डॉक्टर ने पत्नी को मर्चुरी के फ्रीजर में रखवा दिया था।
मैंने फ्रीजर खोला तो पत्नी की गले की नब्स और दिल की धड़कन चल रही थी। मैं खुद एम्स में मेडिकल टेक्निशियन स्टाफ हूं। लिहाजा मुझे पता है कि मृत्यु के लक्षण कैसे होते हैं। मेरा मुख्यमंत्री से आग्रह है कि जिस डॉक्टर ने बिना इलाज किए मेरी पत्नी को जिंदा फ्रीजर में रख दिया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। तुलाराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो बेटी भी घायल अवस्था में बाहर बैठी हुई थी।
मां से मिलने के बाद बैरसिया से बच्चों के साथ घर लौट रही थी महिला
पुलिस के अनुसार, रतन कॉलोनी निशातपुरा निवासी राजकुंवर अहिरवार पत्नी तुलाराम अहिरवार (35) अपने दो बच्चों के साथ मां से मिलने बैरसिया गई थीं। शनिवार दोपहर करीब दो बजे राजकुंवर अहिरवार 16 साल के बेटे व 12 साल की बेटी के साथ अपनी एक्टिवा से वापस घर रतन कॉलोनी लौट रही थीं। एक्टिवा वह खुद चला रही थीं।
निपानिया जाट के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए राजकुंवर की एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां व दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि मोटरसाइकिल सवार अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि राजकुंवर के सिर में गंभीर चोटें आई थीं।