भोपाल। जून माह में की जाने वाली हज यात्रा के लिए सेंट्रल हज कमेटी ने आवेदकों से हज की दूसरी किस्त जमा करने का काम शुरू कर दिया है। छह जनवरी तक दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तारीख तय की गई है। ऐसे में जिन हज यात्रियों ने अब तक पहली किस्त भी जमा नहीं की है।
वह दोनों किस्त एक साथ जमा कर सकेंगे। इसके साथ आठ जनवरी तक हज आवेदकों को अपने शेष दस्तावेज जमा करना पड़ेंगे। जून माह में होने वाले हज 2025 के लिए चयनित आवेदकों से हज कमेटी ऑफ इंडिया ने खर्च की दूसरी किस्त मांगी है। पहली किस्त पिछले माह जमा करा दी गई थी, जबकि वेटिंग लिस्ट से सिलेक्ट होने वाले हज यात्रियों को हज राशि की पहली और दूसरी किस्त के रूप में प्रति हज यात्री 2 लाख 72 हजार 300 रुपए जमा करने के लिए कहा गया है।
यह दस्तावेज भी जमा होंगे
हज आवेदकों को 6 जनवरी तक दूसरी किस्त जमा करने के लिए कहा गया है। इसके बाद उसकी पावती, हज आवेदन फार्म समस्त दस्तावेज, मूल अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की प्रति स्व-हस्ताक्षरित और मेडिकल स्क्रेनिंग एंड फिटनेस सर्टिफिकेट हज कमेटी कार्यालय में 8 जनवरी तक जमा कराने होंगे।
हज ट्रेनर्स से मांगे आवेदन
हज यात्रियों को ट्रेनिंग देने के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर से बढ़ाकर 4 जनवरी कर दी गई है। ऐसे आवेदक जो कि पूर्व में ट्रेनिंग संबंधी पिछली उपलब्धियां बेहतर रखते हों उन्हें राज्य हज कमेटी द्वारा पूर्व में निर्धारित उपरोक्त आयु में पांच वर्ष की रियायत दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0755-2530139 पर भी संपर्क किया जा सकता है।