महत्वपूर्ण पूर्ण बिंदु: |
* दो फेज में चुनाव
* पहले फेज का चुनाव नवम्बर के आखरी सफ्ताह में
* दूसरा फेज दिसम्बर के 1 से 5 तारीख के बीच
* हिमाचल चुनाव 12 नवम्बर को
* हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे एक ही दिन |
GUJARAT ELECTION : गुजरात विधानसभा इलेक्शन की घोषणा को लेकर निर्वाचन आयोग (Election Commission) की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, जिसपर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मोरबी पुल हादसे पर दुःख जताते हुए आगे की प्रेस वार्ता शुरू किए. दो फेजों में चुनाव होने की संभावनाएं बनाई जा रही है, जिसके पहले फेज का चुनाव नवम्बर के आखरी सफ्ताह और दूसरे फेज का दिसम्बर के पहले सफ्ताह में ही होने की संभावनाएं बनाई जा रही है. जिसके नतीजे 8 दिसम्बर को गुजरात और हिमाचल का एक साथ आ सकते हैं, बता दें की हिमाचल प्रदेश का चुनाव एक ही फेज में पूर्ण होने को है जोकि 12 नवम्बर को किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : एकतरफा मोहब्बत में युवक ने लगायी फांसी, युवती पर किया धारदार हथियार से हमला
गुजरात चुनाव CM पद के उम्मीदवार:
गुजरात के CM पद के लिए बीजेपी से भूपेन्द्र पटेल जोकि वर्तमान CM हैं, बीजेपी के अलावा आप और कांग्रेस भी इस बीच हैं, आप की ओर से गोपाल इटालिया ओर इशुदान गढवी CM के दावेदार हैं। वहीँ बात करें कांग्रेस की तो भरत सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया, शक्तिसिंह गोहिल हैं अभी CM पद की उम्मीदवारों का घोषणा नहीं किया गया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 1और 5दिसम्बर को होंगे और दिसम्बर की 8 तारीख को चुनाव के नतीजे घोषित किया जाना हैं।
यह भी पढ़ें : MP के हर जिले में एक रोड का नाम होगा "लाड़ली लक्ष्मी " : CM शिवराज सिंह ने की घोषणा