Gufi Paintal Passes Away: टीवी शो में मशहूर रहे महाभारत का शो तो सबने देखा ही होगा वहां से एक बुरी खबर सामने आ रही है. महाभारत में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गूफ़ी पेंटल का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है. उन्हें उम्र सम्बन्धी बिमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां आज सुबह 9 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया.
10 दिनों से लड़ रहे थे जिंदगी और मौत के बीच जंग:
महाभारत के शकुनि / गूफ़ी पेंटल पिछले लगभग 10 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे. और अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज वो जिंदगी के लिए जंग से हार गए उनका अंतिम सस्कार आज शाम 4 बजे करीब ओशिवरा श्मशान भूमि में किया जाएगा.
read more: पहलवानों ने बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बृजभूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग