जबलपुर : मध्यप्रदेश से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां GST की टीम ने आज कई लोहा कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई जबलपुर, छिंदवाड़ा और कटनी में लोहा कारोबारी के ठिकानों पर की जा रही है। विभागों की टीम लगातार दस्तावेजों की जांच कर रही है। जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जीएसटी चोरी का मामला
दरअसल, विभाग को जीएसटी में गड़बड़ी और चोरी की सूचना मिली थी। जिसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की। फ़िलहाल रेड को लेकर अधिकारियों ने कई भी बयान जारी नहीं किया है। लेकिन जल्द ही विभाग इस जांच को लेकर बड़ा खुलासा करेगी।
इनके यहां पड़ा छापा
बता दें कि यह छापा जबलपुर के भेड़ाघाट स्थित ग्लोबल स्टील और राइट टाउन में गोल्डविन इस्पात, छिंदवाड़ा के केजीएन इंटरप्राइजेज और तीरथ राज एंटरप्राइजेज पर छापा पड़ा। तो वहीं कटनी जिले में बोगस फर्म के नाम पर कारोबार उजागर हुआ है। प्रारंभिक जांच में जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल जीएसटी की टीम सभी प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की जांच कर रही है।