Bhojpal Mahotsav Fair : भेल दशहरा मैदान पर 15 नवंबर से भोजपाल महोत्सव मेला का भव्य आगाज होने जा रहा है। इस बार बच्चे मोगली के साथ जंगल की सैर करेंगे। जंगल और गुफाओं में मोगली के साथ उनके दोस्त बल्लू, बघीरा, आलसी (अजगर) का, के साथ दुश्मन शेरखान, चालाक टबाकी, चालबाज जैकाल और बंदरों की रानी मासा अपनी टोली के साथ होगी।
यह सब भोजपाल महोत्सव मेला में लगाई जा रही चलचित्र प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे। जंगल, पहाड़, नदी और झरनों के बीच से गुजरकर लोग परिवार और बच्चों के साथ जंगल की सैर करते हुए इन सभी पात्रों की एक्टिविटीज को देख सकेंगे। अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले का यह 9वां वर्ष है। 45 दिनों तक चलने वाले मेले का शुभारंभ शाम 7 बजे से भजन संध्या के साथ होगा।
सामाजिक, सांस्कृतिक का संगम
यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम है। संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि मेले में रंगारंग सांस्कृति आयोजनों में सूफी नाइट, कल्चरल प्रोग्राम के साथ भोजपुरी और बॉलीबुड कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
रशियन और अफ्रीकन कलाकार दिखाएंगे करतब
मेले में रशियन और अफ्रीकन कलाकारों के साथ द ग्रेट जैमिनी सर्कस में हैरतअंगेज करतब दिखाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर रफ्तार की दुनिया का बादशाह, बच्चों और बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, आॅक्टोपस, बे्रक डांस का रोमांच होगा।