भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने आज अपना दूसरा बजट पेश किया। इस बजट में मोहन सरकार ने वैसे तो सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है। लेकिन मध्य प्रदेश की बहनों को लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिलेगा। दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बजट में लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं बढ़ाने का फैसला लिया। लेकिन जल्द ही इस योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। ताकि जीवन भर बहनों को योजना का लाभ मिल सके।
1 अप्रैल DA को किया जायेगा संशोधित
इसके साथ ही इस बार बजट में लाडली बहना योजना के लिए 18 हजार 679 करोड़ का प्रावधान किया गया है। कामकाजी महिलाओ के लिए हॉस्टल खोले जायेंगे। साथ ही 1 अप्रैल 2025 को DA को संशोधित किया जायेगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा जारी किये गए बजट में महिला, किसान, नौजवान और गरीबों को साधने का प्रयास किया गया है।