LPG Cylinder Price 2025 : आज से नया साल 2025 की शुरूआत हो चुकी है। नए साल की शुरूआत से पहले जनता को बड़ी राहत मिली है। साल के पहले दिन से सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करने का फैसला किया है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में 14 रूपये 50 पैसे की कटौती कई गई है। कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर में कटौती की है।
कंपनियों ने दाम किए कम
गैस सिलेंडर में कटौती के बाद से दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 1818 रूपये का आता था जो कटौती के बाद अब 1804 रूपये का हो गया है। हालांकि कपंनियों ने घरेलू सिलेंडर के दामों में कटौती नहीं की है। तेल कंपनियों ने बीते माह दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढोतरी की थी। कंपनी ने 16 रूपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी। उससे पहले नवंबर माह में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे।
कहां कितने का सिलेंडर
चेन्नई : चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1966 रुपये का हो गया है।
कोलकाता : कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 1756 रुपये का हो गया है।
भोपाल : भोपाल में एलपीजी सिलेंडर के दाम 2073 रुपए हो गया है।
रांची : रांची में एलपीजी सिलेंडर 1962.50 रुपये का हो गया है।
पटना : पटना में एलपीजी सिलेंडर 2095.5 रुपये का हो गया है।
लखनऊ : लखनऊ एलपीजी सिलेंडर 1925 रुपये का हो गया है।