भोपाल : भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने में महज कुछ घंटों का समय शेष है। जिसको देखते हुए जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तो वही देश विदेश के VVIP मेहमानों के लिए 5 स्टार होटल्स और लक्ज़री गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही खाने और घूमने के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश में ये पहला बड़ा सरकारी इवेंट होगा। जिसमे शामिल होने के लिए 20 हजार से ज्यादा मेहमान आएंगे।
100 अस्थायी 'टेंट सिटी' बनाई गई
बता दें कि 24 फरवरी को पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। तो वही 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समिट के समापम कार्यक्रम में शामिल होने। जिसको लेकर शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की खूबसूरती से देशी और विदेशी मेहमानों को रुबारह करने के लिए कलियासोत और केरवा डैम के किनारे टेंट सिटी' बनाई जा रही है। ताकि मेहमान प्रकृति के नजारे का लुत्फ उठा सकें।
मर्सडीज, ई-बसें, एसयूवी जैसी महंगी कार से गेस्ट करेंगे सफर
इसके साथ ही मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 12 मर्सडीज, 45 ई-बसें और 1000 एसयूवी जैसी महंगी कार (Expensive Car) भी मंगवाई गई हैं। अलग- अलग राज्यों से 100 गोल्फ कार्ट भी मंगवाईं हैं। इन गोल्फ कार्ट से मानव संग्रहालय के प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक निवेशकों को ले जाया जाएगा।
खजुराहो, भीमबेटका, मांडू जाएंगे VIP मेहमान
तो वही GIS में शामिल होने वाले मेहमान मध्य प्रदेश की ख़ूबसूरती का लुफ्त उठा सके, इसके लिए भी खास इंतजाम किये गए है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले मेहमानो को उज्जैन महाकाल, खजुराहो, भीमबेटका, मांडू, साची, कान्हा टाइगर रिजर्व जैसी जगह दिखाई जाएगी। कुछ लोगों को मंडीदीप, इंदौर और पीथमपुर जाकर औद्योगिक पार्क का दीदार भी करवाया जाएगा।