Bharose ka sammelan: पाटन के ग्राम सांकरा में आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया. इस दौरान पाटन के ग्राम पंचायत सांकरा में कुल 443 करोड़ रूपए की लागत के 88 विकास कार्यों का मुख्यमंत्री बघेल ने लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इसमें 68 करोड़ 26 लाख 79 हजार रूपए के 17 कार्यों का लोकार्पण तथा 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रूपए के 71 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।
read more: नए संसद भवन के लोकार्पण को लेकर राहुल गांधी ने कह दी बड़ी बात, बोले- 'इसका उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, पीएम को नहीं'
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि स्व राजीव गांधी जी ने विषम परिस्थितियों में देश का नेतृत्व किया पंचायत से लेकर कंप्यूटर के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता.
*राजीव गांधी जी नौजवान प्रधानमंत्री रहे देश की सेवा में पूरा जीवन और अखंडता के लिए अपनी जान गवा दी उन्हें नमन करता हूं
*हम किसानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं छत्तीसगढ़ में खेती का रकबा बढ़ गया है उत्पादन बढ़ गया कृषि की ओर लोगों की रुचि आ रही है.
*पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का कहना था कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी हमने इस विचार को साकार करने का काम किया आज छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हो रहे हैं
*रोलर इंडस्ट्रियल पार्क में अच्छा काम हो रहा है प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी हो गई है महिलाएं भी स्वलंबी हो रही हैं.
* हम छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के लिए काम कर रहे हैं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव आदिवासी परब सम्मान निधि से आदिवासियों की परंपरा को बढ़ावा मिल रहा है.
*कोरोना काल में जहां रोजी-रोटी का संकट था हमने मजदूरों को काम दिया संकट की घड़ी में लाखों परिवार को पैसे मिले
*नगर सैनिकों कोटवारों और तीनों का मानदेय बढ़ाकर उन्हें सम्मान दिया रिपा में नौजवानों को रोजगार देने के साथ-साथ वाईफाई की भी सुविधा शुरू की गई
read more: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दीपेंद्र हुड्डा के इस ट्वीट ने प्रदेश में मचाई खलबली, 100 गज के मुफ्त प्लॉट बांटेगी सरकार