भोपाल। गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर (जीजी फ्लाइओवर) का लोकार्पण दो दिन बाद 26 दिसंबर को होना है। इसलिए ब्रिज पर लाइट टेस्टिंग के साथ ही अन्य जरूरी कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में फ्लाइओवर का नजारा बेहद खास होता है।
छोला स्थित खेड़ापति कॉरिडोर के रिंग रोड निर्माण को लेकर सोमवार को खेल मंत्री विश्वास सारंग ने निरीक्षण किया। उन्होंने कॉरिडोर मार्ग के चौड़ीकरण में आ रही रुकावटों को दूर करने की बात अफसरों से कही। गौरतलब है कि खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के तहत मंदिर परिसर के विस्तारीकरण के रिंग रोड का निर्माण किया जाना है। यहां उन्होंने मार्ग के चौड़ीकरण का प्लान देखा। मंत्री ने रिंग रोड सहित कॉरिडोर के मार्ग में आ रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से किया संवाद
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्देश दिए कि रिंग रोड के चौड़ीकरण के दौरान किसी भी पेड़ को न काटा जाए। उन्होंने कहा कि विस्तारीकरण में सभी कार्यों को सभी विभागों के समन्वय के साथ किया जाए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना। उन्होंने रिंग रोड मार्ग में आ रहे अवरोधों को दूर करने, सुलभ सहित अन्य भवनों की शिफ्टिंग के संबंध में रहवासियों से चर्चा की।