भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और ग्वालियर से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां अलग अलग जगहों में नाबालिकों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित के परिजनों ने तुरंत थाने में दर्ज कार्रवाई। आरोपियों की फ़िलहाल गिरफ्तार नहीं हो पाई। वही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
पार्किंग में नाबालिक के साथ सामुहिक दुष्कर्म
पहली घटना राजधानी भोपाल की है। जहां रविन्द्र भवन की पार्किंग में नाबालिक के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया। बताया जा रहा है कि इस घिनौनी वारदात को पीड़ित के 2 परिचितों ने अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पीड़िता जैसे तैसे घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित के परिजन रेप की शिकायत करने के लिए श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। लेकिन पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं की है। जिसके बाद पीड़ित के पिता ने मऊगंज थाने में FIR दर्ज करवाई गई। मऊगंज पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ममेरे भाई के दोस्त ने लूटी नाबालिग की इज्जत
ग्वालियर की है। जहां 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ ममेरे भाई के दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी की छात्रा से मुलाकात 1 साल पहले शादी में हुई थी। जिसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। जिसका फायदा उठकर आरोपी ने एक दिन पीड़िता का अश्लील वीडियो और फोटो ले ली और वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का मामला
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 6 दिन तक बंधक बनाकर नाबालिक के साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।