MP Weather Update : मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। प्रदेश के कई शहरों में रात का का पारा बढ़ने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में रात का पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ेगा। हालांकि कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से कुछ राहत मिलेगी। प्रदेशभर में सामान्य सर्दी का असर बना रहेगा। बीते मंगलवार को भोपाल सहित कई जिलों में दिन का तापमान आधा से 3 डिग्री तक बढ़ा। गुना, इंदौर, खजुराहो में यह 2 से 3 डिग्री की बढ़त के साथ दर्ज किया गया।
यहां जमने लगी बर्फ
मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 1.6 और अमरकंटक में पारा शून्य डिग्री के करीब पहुंचने से दोनों स्थानों पर घास पर बर्फ जम गई। भोपाल सहित पांच जिले 4 डिग्री के नीचे रहने से कड़ाके की सर्दी रही। तापमान में कमी के कारण भोपाल, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, उमरिया, जबलपुर, मंडला, नौगांव, पचमढ़ी में शीतलहर चली। शहडोल, सिवनी में सीवियर कोल्ड वेव का असर रहा है।
यहां पाला पड़ने की आशंका
मौसम केंद्र के अनुसार अब तापमान में कुछ बढ़त शुरू हो रही है। प्रदेश में जारी कड़ाके की सर्दी के बीच मंगलवार को ग्वालियर में मध्यम से घना कोहरा रहा। पचमढ़ी और रायसेन जिले में पाला पड़ने से फसलों को नुकसान की आशंका है। बुधवार से इन जिलों में भी तापमान में बढ़त होगी।