रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
लोकेशन - जगदलपुर।
जगदलपुर शहर से लगे तेतरकुटी में एक गरीब किसान के जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसान शंकर नाग की 2 एकड़ से अधिक जमीन का भू-माफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा दिया गयाऔर किसान को इस बात की जानकारी भी नही थी. पीड़ित किसान शंकर नाग के नाम से 2 डुप्लीकेट शंकर को खड़ा कर दिया और फर्जी आधार कार्ड बनाकर भूमि के नकली दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन को 1 करोड़ से अधिक रूपये मे बेच दिया गया।
इस तरह रची गई साजिश
इसकी जानकारी जब किसान को मिली तो उसके होश उड़ गए और पीडित किसान ने तहसीलदार, कलेक्टर और एसपी से मामले की शिकायत की है। शिकायत के बाद फर्जी तरीक़े से जमीन बेचने वाले 7 जमीन दलालों को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सबसे खास बात यह है कि जमीन को बेचने के लिए 2 डुप्लीकेट शंकर को खड़ा किया गया. एक शंकर रजिस्ट्री करवाया और दूसरा शंकर फर्जी बैंक अकाउंट खुलवा कर लाखों रुपये आहरण कर लिया. अन्य लोगो के साथ मिलकर गरीब आदिवासी की जमीन को किसी अन्य को बेच डाला. वही इस मामले में पीड़ित किसान ने अब प्रशासन से गुहार लगाई है और कहा कि इस मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल हो सकते है जिनके कारण ही उनकी जमीन को तत्काल ही नामांतरण भी कर दिया गया है.
ऐसे में अब गरीब किसान ऐसे भूमाफियाओ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहा है। ईधर मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में जुट गई है. और अन्य लोगो की तलाश की जा रही है।