कांग्रेस (Congress) पार्टी के उदय के लिए उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर (Nav Sankalp Chintan Shivir) आ आयोजन चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Senior Congress leader and former Punjab President Sunil Jakhar) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राहुल को नसीहत तक दे डाली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव होकर पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया और कहा कि अब मेरा पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति पर भी सवाल उठाए।
पंजाब चुनाव के दौरान ही पार्टी ने सुनील जाखड़ को साइड कर दिया था और उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद सीएम की नियुक्ति के मुद्दे पर पंजाब के एक खास नेता की बात सुनी गई। अंबिका सोनी का नाम लेते हुए सुनील जाखड़ ने सोनिया गांधी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सुनील जाखड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया। पंजाब कांग्रेस ने उन्हें 2 साल के लिए पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश की थी, जिस पर सोनिया गांधी को फैसला लेना था। कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने पिछले महीने 11 अप्रैल को अनुशासनहीनता के आरोपों पर केवी थॉमस को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा था। जिसके बाद जाखड़ की नाराजगी की वजह नवजोत सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाना, अंबिका सोनी का पत्ता कट गया। पंजाब में सिख और हिंदूओं के बीच जहर घोला गया।