रायपुर : प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रचार से दूरी पर सियासत गर्म हो गई है। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है। जिस पर अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासत तेज हो गई है। इस मामले में पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत का बड़ा बयान सामने आया है।
राजेश मूणत का कांग्रेस पर तंज :
जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस गिरोह है, सब अपने लोगों को टिकट दिलाते हैं, सबने अपने अपने क्षेत्रों में टिकट बांट दिया है। बस्तर में बैज ने टिकट बांटा, दुर्ग में भूपेश बघेल, सरगुजा में टीएस ने बांट दिया। अब प्रचार में इसलिए नहीं जा रहे कि जनता सवाल करेगी, जो गिरोह में रहेगा उसे टिकट मिलेगा नहीं तो नहीं मिलेगा।
मूणत के बयान पर बैज का पलटवार :
वहीं राजेश मूणत के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि, BJP नेताओं को अमेरिकन चश्मा लगाकर देखना चाहिए। तब पता चलेगा कांग्रेस के कौन से नेता कहां प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं, BJP नेताओं को अमेरिकन चश्मे का शौक है, पहनेंगे तभी नजर आएगा।