महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिए, जिसके बाद आज मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और कांग्रेस के पूर्व एमएलसी अमर राजुरकर मुंबई में बीजेपी कार्यालय में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष बीजेपी ज्वॉइन किए. अब बड़ी खबर यह आ रही है कि बीजेपी अशोक चव्हाण को भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा भेजने जा रही है.
आदर्श इमारत घोटाले में आया था नाम:
आपको बता दें, सोमवार को अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को पत्र लिखकर कहा था कि "वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं". और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधानसभा सदस्य के तौर पर अपना इस्तीफा सौंपा था. वे कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य भी थे.अशोक चव्हाण 2008 से नवंबर 2010 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. लेकिन फिर आदर्श इमारत घोटाले में उनका नाम आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. जिसके बाद २०१४ में उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.