रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे एक "कायराना हरकत" करार देते हुए कहा कि "कहीं न कहीं चूक हुई होगी, लेकिन अब समय है आगे बढ़ने का और जवाब देने का।" सिंहदेव ने कहा कि आतंकियों के नापाक मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे और पूरा देश आज एकजुट खड़ा है। उन्होंने कहा, "इस मामले में बोलना कम और करना ज्यादा चहिए।"
यू.डी. मिंज के बयान पर असहमति:
पूर्व विधायक यू.डी. मिंज के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहदेव ने कहा, "अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो यह अस्वीकार्य है। हमारा देश न्यूक्लियर पावर है, और पूरी तरह सक्षम है। अगर चीन साथ न दे, तो और भी देश हैं जो भारत के साथ खड़े होंगे।"
नक्सल ऑपरेशन का समर्थन, वार्ता के लिए शर्तें स्पष्ट:
तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर जारी नक्सल ऑपरेशन पर सिंहदेव ने राज्य सरकार के कदमों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "वार्ता वहां से चालू होगी जब वो कहेंगे देश की संविधान को मानते हैं। जब घिर गए और बड़ा एक्शन हो रहा तो शांति की बात करना मायने नहीं रखता, ये समय एक्शन का है। अभी नक्सलियों के उबर दबाव है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि "शांति की पहल करनी है तो पहले हथियार डालें, तभी संवाद हो सकता है।"
तेलंगाना के सीएम से मुलाकात और नेताओं के बयानों पर टिप्पणी:
तेलंगाना के मुख्यमंत्री से संभावित मुलाकात और शांति वार्ता को लेकर उठे सवालों पर सिंहदेव ने कहा, "तेलंगाना ही नक्सलवाद की जड़ रहा है। हो सकता है वे अपने किसी परिचित से मिलने गए हों, लेकिन शांति वार्ता के लिए जरूरी है कि पहले वे सरेंडर करें। बिना हथियार डाले किसी भी प्रकार की वार्ता का कोई औचित्य नहीं।"