भोपाल। हाथ ठेलों पर सब्जी, चाय-नाश्ता सहित अन्य खाद्य सामग्री बेचने वालों के फूड लाइसेंस फ्री में बनाए जा रहे हैं। वेंडर्स एमपी ऑनलाइन संचालक के यहां जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेंडर्स को चाहिए कि वह खाद्य पदार्थ बिक्री में साफ-सफाई का ध्यान रखें, जिससे आम लोगों की सेहत बनी रहे।
यह बात मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने स्ट्रीट वेंडर्स की ट्रेनिंग के दौरान कही। एमपी नगर स्थित निजी होटल में रखे गए कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग से जुड़े एक्सपर्ट ने वेंडर्स को जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि फूल लाइसेंस के बिना कारोबार करना दंडनीय काम है, इसलिए सबसे पहले लाइसेंस बनवाया जाए।