Retail Inflation Data For July 2023: जुलाई 2023 में, टमाटर समेत खाने-पीने की चीजों की कीमतों में तेज उछाल के कारण खुदरा महंगाई दर में फिर से वृद्धि हुई है, जिससे अब यह 7% से भी ज्यादा बढ़कर लंबी छलांग लगाते हुए जा पहुंची है। सीपीआई इंफ्लेशन जुलाई में 7.44% तक बढ़ गया है, जबकि जून 2023 में यह 4.81% था। जुलाई में, खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर स्लैब 6% से भी अधिक बढ़कर चला गया है।
खाने-पीने की चीजों की महंगाई
सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में विशेष वृद्धि दिखाई दी है। जुलाई में, खाद्य महंगाई दर 11.51% तक बढ़ गई है, जो जून में 4.49% थी।