श्योपुर: विजयपुर तहसील के भैंसाई गांव में भूसे और गोबर से गट्टा निर्माण करने वाली एमएस जीडी ग्रीन एनर्जी प्रोडक्ट नाम से संचालित फैक्ट्री में गुरुवार की अल सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से फैक्ट्री में लाखों का समान जलकर खाक हो गया, साथ ही एक ट्रैक्टर सहित मशीनें भी इस हादसे में जल गई। आग के विकराल रूप लेने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में संचालित होती है फैक्ट्री
यह फैक्ट्री श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में संचालित होता है। जहां गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लगा गई। आग इतना भीषण थी दमकल की कई गाड़ियों को करीब 4 घंटे तक का समय आग पर काबू पाने में लग गया। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।