Budget 2025 LIVE : संसद भवन में मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में सबसे पहले बजट भाषण शुरू किया। इस दौरान संसद में हंगामा हो गया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बजट सत्र के दौरान महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि सपा की प्राथमिकता फिलहाल कुंभ है। सत्ता पक्ष ने बजट को जनहितैषी बताया है। पीएम ने GYAN का बजट बताया। वहीं आप सांसद ने कहा है कि भाजपा बजट में सिर्फ पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाती है।
बजट 2025, पॉइंट-टू-पाइंट
किसानों के लिए धनधान्य योजना
कपास प्रोडक्शन मिशन का ऐलान
22 लाख लोगों को रोजगार का ऐलान
वैश्विक खिलौना केन्द्र बनाए जाएंगे
जलवायु परिवर्तन पर सरकार गंभीर
स्टार्टअप के लिए 20 करोड़ तक दिया जाएगा कर्जा
छोटे कारोबारियों को 5 करोड़ तक का दिया जाएगा कर्ज
एआई एज्युकेशन पर 5 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार
5 आईआईटी में शिक्षा और होगी बेहतर
ब्रॉडबैंड कनेक्टीविटी करेंगे बेहतर
आईआईटी पटना को वित्त पोषित करेंगे।
किताबों का भी होगा डिजीटलीकरण
मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें 5 साल में बढ़ाएंगे।
शहरी गरीबों की आय बढ़ाने पर फोकस
23 आईआईटी में छात्रों की संख्या होगी दुगनी
पॉवर सेक्टर और माइनिंग पर जोर
परमाणु ऊर्जा के लिए 20 हजार करोड़
88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ेंगे
10 साल में 120 एयरपोर्ट करेंगे तैयार
पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी
ई-श्रम पोर्टल का गठन करेंगे।
तीन एआई एक्सीलेंस सेंटर खुलेंगे
सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना
बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का प्रस्ताव
दलहन किसानों को मदद का ऐलान
भारतीय भाषाओं की किताबों को देंगे बढ़ावा
इन्फ्रा डवलपमेंट के लिए 1.5 करोड़ का कर्ज
अर्बन चैलेंज के फंड के लिए 1 लाख करोड़
रीजनल कनेक्टीविटी पर जोर
नई उड़ान योजना से जुड़ेंगे 100 नए शहर
वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद
राज्य खनन सूचकांक बनाएंगे
1 लाख घर अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करेंगे।
बिहार पर मेहरबान सरकार...
इस बार मोदी सरकार पटना-बिहार पर ज्यादा मेहरबान दिखाई दे रही है। बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं की है। बजट में बिहार में शहरी विकास के लिए एक हजार करोड़ का ऐलान किया गया है। बिहार में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
ये बड़े ऐलान
20 हजार करोड़ का परमाणु ऊर्जा मिशन, राज्यों के साथ मिलकर बनाएंगे टूरिज्म पॉइंट, मेडिकल टूरिज्म पर सरकार का जोर, डीपक टैक फंड पर भी विचार, भारत में मेडिकल टूरिज्म से लिए आसान विजा, विजा नियमों को करेंगे आसान, इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते आएगा, आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ेंगी, 10 साल में कई सुधार हुए, विवाद से विश्वास योजना भी लाए, एमएसएमएमई योजना में टर्नओवर भी हुआ दुगना, बुद्ध से जुड़े पर्यटन स्थल होंगे विकसित, करदाताओं के लिए भी किए कई सुधार, नया आयकर विधेयक लाने की योजना। इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश को बढ़ाया गया है। 100 फीसदी FDI का ऐलान किया गया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए देशभर में खोले जाएंगे 200 नए डे केयर कैंसर सेंटर।
केवायसी प्रक्रिया को आसान किया जाएगा। टैक्स पेयर्स की सुविधाओं के लिए आने वाला नया इनकम टैक्स बिल होगा सरल, शुरू किया जाएगा राष्ट्रीय जैव विविधता मिशन,
बजट 2025 फोकस क्षेत्रों की सूची
- विकास में तेजी लाना
- सुरक्षित समावेशी विकास
- निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना
- घरेलू खर्च में वृद्धि,और भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना।