जबलपुर : बॉलीवुड की 80's की खूबसूरत अदाकारा में से एक मंदाकिनी आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंची। जहां उन्होंने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाई। इसके साथ ही मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों से चर्चा कर महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया। मंदाकिनी ने कहा कि महाकुंभ धर्म और एकता का प्रतीक है। अगर मौका मिला तो अवश्य जाऊंगी
कुंभ में पूरी दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं
इसके साथ ही मंदाकिनी ने आगे कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ बहुत अच्छी बात है। ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरी दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं। अगर मौका मिला तो में भी अवश्य जाऊंगी। बता दें कि मंदाकिनी सालों से बड़े पर्दे से दूर है। हालांकि उन्हें अक्सर किसी न किसी कार्यक्रम में स्पॉट जरूर किया जाता है।
साल 2002 में आखिरी बार फिल्म में किया था काम
मंदाकिनी को आखिरी बार साल 2002 में बंगाली फिल्म ‘से अमर प्रेम’ में दिखी थीं। मंदाकिनी को राज कपूर की खोज माना जाता है। राज कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए के कास्ट किया। इसमें उनके छोटे बेटे राजीव कपूर की मुख्य भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद मंदाकिनी ने ‘डांस डांस’, ‘कहां है कानून’ और ‘प्यार करके देखो’ सहित अन्य फिल्में कीं लेकिन वह उतनी सफल नहीं हो सकीं।