भोपाल : मध्य प्रदेश के मौसम में मंगलवार से उत्तर चढ़ाव का दौर जारी है। जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बादल छाए रहेंगे। तो वही फेंगल तूफान के रुख बदलने के चलते नर्मदापुरम समेत 13 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 20 दिसंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड, शीतलहर पाला और घना कोहरा छाने का अनुमान है।
अगले 2 दिनों तक पूरे प्रदेश में तापमान बढ़ा रहेगा
फेंगल तूफान के प्रभाव से मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख बदला हुआ। है जिसकी वजह से आंशिक जगहों पर बादल छाए रहने के चलते लोगों ठंड से थोड़ी राहत मिली है। तो वही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में पूरे प्रदेश में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे सर्दी का असर कम होगा। हालांकि पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और नर्मदापुरम संभाग, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा समेत आसपास के कुछ जिलों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
इन शहरों में हल्की बूंदाबंदी के आसार
इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार-बुधवार की रात प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबंदी के आसार जताए हैं. इसमें बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुरना जैसे शहर शामिल है. वहीं अन्य कई शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। जिसकी वजह से एक बार फिर कंपकंपी बढ़ेगी।