सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर में खेत में काम करने के दौरान एक किसान की करंट लगने की वजह से मौत हो गई। किसान महेंद्र पाल सिंह तोमर पिता सुंदर लाल सिंह तोमर उम्र 30 वर्ष हर दिन की तरह सुबह खेत में काम करने के लिए घर से निकला जहां करंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जब युवक की चीख सुनी तो तुरंत उसकी मदद के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
करंट लगने का कारण अभी अज्ञात
युवक की मौत कैसे हुई अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। यह पूरी घटना सीहोर जिले के अहदमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर का है।