बीजापुर। मुक्तिधाम में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिवार के लोग जब आज अस्थि कलश ले जाने के लिए आये तो वह निर्धारित जगह पर नहीं मिला। इसके बाद आसपास इलाके में खोजबीन करने पर अस्थि कलश टूटा हुआ मिला और अस्थियों को भी बिखेर दिया गया था। यह सब निर्धारित जगह जहां पर अस्थियों को छोड़ा गया था उसके महज 50 मीटर की दुरी पर मिला है।
स्वर्गीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। मामले में जानकारी होने के बाद दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के साथ ही बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने अज्ञात लोगों की शिकायत बीजापुर एसपी से की है। इस शर्मनाक घटना के बाद पत्रकार मुकेश के साथ ही पत्रकार संघ काफी आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की बात कही है।