उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार के द्वारा फैजाबाद जिले (Faizabad district) का नाम बदलकर अयोध्या (Ayodhya) करने के लगभग तीन साल बाद, इसके रेलवे स्टेशन का नाम भी पड़ोसी मंदिर शहर के नाम पर रखाने का फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO- सीएमओ) ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन (Faizabad Railway Junction) का नाम बदलकर अयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) करने का फैसला किया है।
यह अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक और नाम बदलने की कवायद है। एचटी के मुताबिक, योगी सरकार ने नवंबर 2018 में दिवाली के अवसर पर फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया था। उसी वर्ष अक्टूबर के महीने में योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था।
इसी तरह जून 2018 में 100 से अधिक साल पुराने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था। बता दें कि आरएसएस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वैचारिक गुरु है, जो राज्य और केंद्र दोनों में सत्ता में है।
हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश के कई ग्रुप्स ने कई अन्य जिलों के नामों में भी बदलाव की मांग की है। इनमें आजमगढ़ से आर्यमगढ़, अलीगढ़ से हरिगढ़, आगरा से अग्रवान आदि शामिल है।