Fact Check: सोशल मीडिया और न्यूज़ वेबसाइट्स पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें युवा महिलाओं के कब्र पर लोहे का गेट बनाकर ताला लगाया जा रहा. इसमें दवा किया जा रहा कि यह वीडियो पाकिस्तान का है जिसे रेपिस्ट लोगों से बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा. पर अब इस खबर की फेक्ट चेक करने के बाद पता लगा है कि यह वायरल खबर भारत के हैदराबाद का है. यह कब्र पाकिस्तान नहीं भारत में है.
READ MORE: ATS की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, आतंकी बनाने युवाओं को पाकिस्तान भेजते थे अतीक-अशरफ
ताला लगाने का यह है वजह:
इस मामले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कब्र वाली जगह पर मौजूद एक शख्स पूरे मामले पर जानकारी देता दिख रहा है. इसमें उन्होंने बताया है कि यह कब्र गेट के बिल्कुल सामने बनी है इसलिए उस पर जाली डाली गई है. इसके साथ ही एक वजह यह भी है कि जिस कब्र में पहले ही शव दफ़न है उसके ऊपर और शव डाल देते हैं. इससे बचाने के लिए सामने वाले कब्र पर ताला लगाया है.
देखिए वीडियो:
READ MORE: MAY 1ST: नया महीना नया बदलाव, कई नए बदलावों को लेकर आ गया है 1 मई कितना पड़ेगा आम जनता के जेब में असर...?