भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिवार के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ( EOW ) ने FIR दर्ज की है। हेमंत के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद EOW ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। उपनेता प्रतिपक्ष के साथ साथ EOW ने BDA के अफसरों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई।
गलत तरीके से डायवर्जन करने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने ISBT के भूमि आवंटन, गलत तरीके से डायवर्जन करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि बिना टेंडर गलत तरीके से बीडीए के अफसरों ने हेमंत कटारे की कंपनी को प्लॉट आवंटित किया। जिसकी शिकायत सी.आर. दत्ता ने की थी। शिकायत सही पाए जाने पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ( EOW ) ने हेमंत कटारे उनकी पत्नी के साथ साथ भाई योगेश कटारे और भोपाल विकास प्राधिकरण के अफसरों पर भी FIR दर्ज की है। मामले में फ़िलहाल आगे की जांच की जा रही है।
BDA अफसरों के खिलाफ भी एफआईआर
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने कटारे फैमिली के साथ भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के तत्कालीन सीईओ केपी राय, टीएण्डसीपी के तत्कालीन अधिकारी मनोज वर्मा पर के खिलाफ भी एफआईआर की है। आरोप है कि उक्त अफसरों ने नियम विरुद्ध तरीके से कटारे फैमिली को प्लॉट आवंटित किए हैं।