रिपोर्टर - घनश्याम सोनी
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले के बाद नाई समाज में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.आज समाज प्रमुखों ने पांच मुख्य मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द न्याय की मांग की है. न्याय नहीं मिलने पर प्रशासन को उग्र आंदोलन करने का भी अल्टीमेटम दिया है।
इसे भी पढ़ें...बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक ख़त्म, कवासी लखमा ने लगाया बीजेपी पर ये बड़ा आरोप
खेत से मिला था नर कंकाल
दरअसल बीते शुक्रवार को जिले के सिटी कोतवाली थाना से लगे दहेजवार गांव में एक धान के खेत पर तीन लोगों की नृशंस हत्या कर उनकी लाश को धान के खेत पर फेंक दिया गया था. वहीं 45 दिन बाद पुलिस को तीनों मृतकों का कंकाल मिला। हालांकि मामले पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से सर्व नाई समाज के लोग संतुष्ट नहीं है.
मामले को गंभीरता से नहीं लेने का लगाया आरोप
मामले को लेकर उनके द्वारा पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि जब पुलिस को इस बात की सूचना दी गई तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया नतीजा यह रहा कि आज तीनों का कंकाल मिला। इसी बात से नाराज नाई समाज के लोग आज पांच प्रमुख मांग रखते हुए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है.
ये हैं प्रमुख मांगें
समाज के लोगों का कहना है कि प्रशासन मुआवजा के तौर पर 2 करोड रुपए, एक सरकारी नौकरी, तात्कालिन थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर एवं मृतिका की एक बेटी का पढ़ाई का खर्च वहन करे साथ ही मामले पर अन्य आरोपियों की संलिप्त होने की आशंका को लेकर जांच करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेट दिया गया है।
अविनाश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व नाई समाज
इन्दिरा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर