रिपोर्टर - अश्वनी सिन्हा
गरियाबंद। डीआरजी, कोबरा-207, ओडिशा एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। अमाड़ जंगल में सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। नक्सली फायरिंग के बाद घने जंगलों में भाग गए लेकिन इस दौरान मौके से एक सिंगल शॉट राइफल, नक्सल साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
एसपी ने की पुष्टि
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पृष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी सुरक्षाबल सुरक्षित लौट आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान नक्सलियों के खिलाफ बढ़ते दबाव को दर्शाता है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।