Bhopal Electricity Cut: भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते कुछ समय से मेंटेनेंस का काम जारी है। जिसके चलते जगहे जगहे पर बिजली की कटौती की जा रही है। इसी कड़ी में आज फिर भोपाल के विभिन जगहों पर बिजली गुल रहेगी। यह पावर कट 1 से 7 घंटे तक रहेगा। जिसकी वजह से राजधानी के 40 से ज्यादा इलाके प्रभावित रहेंगे। ओम नगर, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड के साथ साथ ऐशबाग, जनता क्वार्टर और नजदीकी क्षेत्रों में भी पूरी तरह से पावर कट रहेगा।
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक
तुलसी परिसर, क्रिस्टल कैंपस, अभिनव होम्स, अवंतिका फेज 3 और आसपास के क्षेत्र। चिनार ड्रीम सिटी कॉलोनी, आमिर ग्रीन होटल, कान्हा फन सिटी, माउंट कार्मेल स्कूल, सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, ज्ञान गंगा स्कूल और नजदीकी इलाके।
पंजाबी बाग- ऐशबाग सहित इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, सागर लैंडमार्क, राधाकृष्ण पुरम, खेड़ा बरामद, पीएमएवाई मल्टी, भानपुर खंती, पंजाबी बाग, गुरु नानक पुरा, सुरजीत ऑटो, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर और नजदीकी क्षेत्र। लालघाटी पेट्रोल पंप, विला अपार्टमेंट, लालघाटी चौराहा, बरेला गांव, लालघाटी रोड, कोहेफिजा अस्पताल, कलेक्टर ऑफिस, कमिश्नर ऑफिस, बीपीएल मोटर, लोकायुक्त ऑफिस, गड चौराहा, एसबीआई, ईदगाह, विमल नर्सिंग होम, क्लासिक अपार्टमेंट, एमपीईबी कॉलोनी कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा, बीडीए कोहेफिजा, आकांक्षा कॉम्प्लेक्स, माय कार शोरूम, वीआईपी गेस्ट हाउस और कलेक्टोरेट रोड।
ओम नगर, सावन नगर सहित इन क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक ओम नगर, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, लेक लैंड गार्डन, आर.के. रेजिडेंसी, सिटी वॉक रेलवे कॉलोनी, आई हॉस्पिटल, सीआरपी, नगर निगम कॉम्प्लेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी वार्ड, संत की कुटिया और आसपास के क्षेत्र।