लीलाधर राठी//सुकमा। छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सुकमा में कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है। विधायक कवासी लखमा के बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर ईडी ने छापा मारा है। इलाके में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है।
धरमलाल कौशिक ने कसा तंज:
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घर आईडी के छापा पर भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कवासी लखमा पूर्व भ्रष्ट सरकार के आबकारी मंत्री रहें है. कोयले और शराब घोटाले में कई नेता बेल और जेल में बंद है. आईडी जाँच एजेंसी को गड़बड़ी की इनपुट मिली होगी. छत्तीसगढ़ में ये पहला मामला नहीं है, प्रदेश में जहाँ-जहाँ जाँच एजेंसी ने छापा मारा वहाँ-वहाँ प्रमाणित गड़बड़ियां मिली है. एफआईआर दर्ज हुई है. आधे जेल में आधे बेल में है.
इससे पहले रायपुर में ईडी ने की थी कार्रवाई
11 दिसंबर को रायपुर में डीएमएफ घोटाले से जुड़ी एक कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय के तहत निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, माया वरियर के साथ राधेश्याम मिर्झा, भुनेश्वर सिंह राज, वीरेंद्र कुमार राठौर, भरोसा राम ठाकुर, संजय शेंडे, मनोज कुमार द्विवेदी, हृषभ सोनी और राकेश कुमार शुक्ला की 23.79 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया। इसमें 21.47 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है, जिसे अटैच किया गया है। यह संपत्ति डीएमएफ घोटाले से अर्जित की गई काले धन से खरीदी गई थी।