धार : मध्यप्रदेश के धार से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले की मनावर तहसील अंतर्गत कोसवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक ज़िंदा जल गया। युवक अपनी कार से सिंघाना से कानपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान नहर पुल के पास अचानक कार नियंत्रित होकर पत्थर से जा टकराई और निचे गिर गई। जिसकी वजह से कार चालक ज़िंदा जल गया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक की पहचान निलेश प्रजापत के रूप में की
हालांकि जानकारी मिलने पर सिंघाना पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन आग भीषण होने के चलते युवक की मौत हो गई। बावजूद इसके फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, पुलिस ने मृतक की पहचान निलेश प्रजापत के रूप में की है। नीलेश निसरपुर का रहने वाला और वाहन मालिक का पुत्र है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।