MP Donkey Fair : मध्यप्रदेश के चित्रकूट में हर साल की तरह इस साल भी गधों का मेला लगाया गया है। मेले में कई किस्म के गधों की प्रदर्शनी शुरू हो गई है। हैरानी की बात तो यह है कि गधों के इस मेले में एक लाख रूपये से अधिक का गधा आया है। हालांकि इस गधे को अपने नए मालिक का इंतजार है। गधों के मेले की शुरूआत शुक्रवार से हुई थी। पहले दिन 50 से ज्यादा गधों की खरिददारी हुई। सबसे महंगा गधा 80 हजार रूपये का बेंचा गया।
1 लाख 25 हजार का गधा
आपको बता दें कि यह मेला औरंगजेब के जमाने चला से चला आ रहा है। इस खास गधों के मेले में फिल्मी सितारों के नाम वाले गधे भी है। इतना ही नहीं गैंग के नाम से भी इस मेले में एक गधा पहुंचा है। जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रूपये रखी गई है। इस मेले का आयोजन चित्रकूट नगर परिषद के मंदाकिनी तट पर लगाया जाता है। मेले में गधों को खरीदने के लिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार से लोग आते है।
औरंगजेब ने लगाया था मेला
बताया जाता है कि गधों के मेले की शुरूआत मुगल शासक औरंगजेब के जमाने में हुई थी। औरंगजेब जब देश में मंदिरों को तोड़ रहा था, लूट पाट कर रहा था उस समय औरंगजेब अपनी सेना को लेकर चित्रकूट के मंदाकिनी तट पर ठहरा था। जब औरंगजेब ने चित्रकूट के मतगजेन्द्र नाथ स्वामी मंदिर को तोड़ा तो उसका लश्कर पूरी तरह से तबाह हो गया था। जिसके बाद औरंगजेब ने चित्रकूट में एक मंदिर का निर्माण कराया और गधों का मेला लगवाया, गधों के मेले की परंपरा अबतक चली आ रही है।