यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। दरअसल व्हाइट हाउस में शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान ट्रंप ने कहा कि हाल ही में पीएम मोदी यहां आए थे। वह हमेशा से ही मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। और बहुत चतुर व्यक्ति भी हैं इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारी टैरिफ वार्ता सफल रहेगी।
ट्रंप ने मोदी की जमकर तारीफ :
जिसे लेकर हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई है। मुझे लगता है कि हमारे देश और भारत के बीच बहुत अच्छा तालमेल रहेगा। और मैं यह भी कहना चाहता हूं कि भारत के पास एक महान प्रधानमंत्री हैं। ट्रंप की ये टिप्पणी पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद फरवरी में आई थी। इस बीच नेताओं ने 2025 के अंत तक बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते, पारस्परिक रूप से लाभकारी, और (बीटीए) की पहली किश्त पर बातचीत करने योजना बनाते हुए घोषणा की थी। जिससे आने वाले समय में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत बने। वहीं डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी की बात करें तो यह कई मायनों में महत्वपूर्ण इसलिए है। क्योंकि उन्होंने भारत में 2 अप्रैल से परस्पर टैरिफ लगाने का पहले से ऐलान किया है।
टैरिफ नीति पर कही यह बात :
बतादें कि ट्रंप ने भारत की उच्च टैरिफ नीति की इससे भी कई बार आलोचना की हैं, लेकिन अभी उनेक वर्तमान बयान से भारत के प्रति सकारात्मक रवैये को दर्शाता हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत दुनिया में सर्वाधिक टैरिफ़ लगाने वाले देशों में से एक हैं। इस मामले में वह बहुत होशियार और क्रूर हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। और पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। तो मुझे ऐसा लगता है कि अमेरिका और भारत के बीच आगे सब कुछ बहुत अच्छा चलेगा।