सूरजपुर : प्रदेश के सूरजपुर जिले के खबर सामने आई है। जहां पर नशे में धुत्त डॉक्टर का विडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस डॉ पर यह आरोप लगा है कि वह ड्यूटी टाइम में नशें की हालत में अस्पताल में पहुंचा था। जिसके चलते यहां पर इलाज कराने मरीजों को अस्पताल में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस वायरल विडियो में डॉक्टर नशें की हालत में बैठे हुए नजर आ रहे है।
एमरजेंसी कक्ष में कर रहे थे ड्यूटी :
इस डॉ. ने अपना नाम अनीश बताया है। जो सूरजपुर के जिला हॉस्पिटल में एमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला जिला हॉस्पिटल सूरजपुर का बताया जा रहा है। ऐसे में इस बीच अस्पताल में मौजूद एक युवक उसका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर दिया है। जिसके बाद अस्पताल अधीक्षक ने इसकी शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही है।