बैतूल :मध्य प्रदेश में बीजेपी जहां मिशन 29 को लेकर लगातार प्रचार प्रसार कर रही है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लगता ही जा रहा है। हाल ही में बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिए । बता दें कि सुनील शर्मा बैतूल के शहरी अध्यक्ष थे। जो लंबे समय से पार्टी के लिए काम करते आ रहे है। सुनील के पार्टी छोड़ने से चुनावी साल में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।
कमलनाथ को भेजा त्याग पत्र
बता दें कि बैतूल में कांग्रेस की आमसभा का आयोजन किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद थे। इस दौरान भरी सभा में सुनील शर्मा को भाषण नहीं देने दिया। जिससे आहत होकर सुनील शर्मा ने सभा के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को त्याग पत्र भी भेजा दिया है।
अनुरोध है कि आप मेरा इस्तीफा स्वीकार करें
सुनील शर्मा ने त्याग पत्र में लिखा- मैंने हमेशा आपके सफल नेतृत्व में पूरी निष्ठा से करीब 30 सालों से कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर सेवा दी, लेकिन वर्तमान में मैं जिला अध्यक्ष पद पर कार्य करने में असमर्थ हूं। आप से अनुरोध है कि आप मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।
छह साल से अध्यक्ष थे सुनील शर्मा
बता दें कि बैतूल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के दो पद शहरी और ग्रामीण हैं। ऐसे में सुनील शर्मा शहरी अध्यक्ष हैं। तो वहीं कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने आज भाषण दिया था। सुनील शर्मा के मंच पर होने के बावजूद उन्हें भाषण देने का मौका नहीं दिया। जिससे नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया। बता दें कि पिछले छह साल से अध्यक्ष पद सम्भाल रहे थे सुनील शर्मा।