रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 16वे दिन विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा ओपी चौधरी जांजगीर कलेक्टर थे तो बड़े अच्छे थे, अब छोटी- छोटी मांगो को लेकर जो हड़ताल कर रहे उनकी बात सुनिए, क्या कांग्रेस और भाजपा देखकर काम किया जाता है. जो राशि स्वीकृत है उसे धरातल में उतरने में कितना समय लगेगा, डीपीआर बनने में ही कई महीने गुजर जाते हैं. इस बार भी बजट का करोड़ों रुपए खर्च नहीं किया जा सका.
चरणदास महंत ने अमर अग्रवाल के लिए सदन में पढ़ा शेर
मैसफी हम तो समझे थे होगा कोई सीने में दर्द
मगर तेरे दिल में तो काम बड़े रफू का निकला
अमर अग्रवाल ने कहा- आप खेद के साथ कहिए जो गलती हुई थी उसे वर्तमान सरकार ठीक करें, चरणदास महंत ने कहा- सुधरना तो आपको पड़ेगा, सरकार में तो आप ही हैं.
चरणदास महंत का विधियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि 14 महीने निकल गए कुछ तो करो, कोई तो उदाहरण पेश करो , क्या अमृतकाल विजन को विधानसभा के पटल पर रखा है. अगर नहीं रखा तो कैसे वहां तक जाने की बात कह रहे हैं. हममें से बहुत सारे लोग 2047 तक ऊपर चले जाएंगे , जब रहेंगे ही नहीं तो 2047 को कैसे देख पाएंगे.
महंत के बेटे की सियासी पारी पर नोंक झोंक :
चरणदास महंत ने कहा- मेरे बेटे ने बताया बजट में 100 बार ओपी चौधरी ने लिया नरेंद्र मोदी का नाम, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का नाम बजट में 50-60 बार ही लिया. महंत के बयान पर अमर अग्रवाल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आपका बेटा बड़ा विद्वान है, हम चाहते हैं सदन में विद्वान लोग चुनकर आएं. आप घोषणा कर दें अगला चुनाव खुद न लड़कर बेटे को लड़ाएंगे.
चरणदास महंत ने अमर अग्रवाल के टिप्पणी का जवाब दिया, आप निर्विरोध चुनाव करवा दें मैं घोषणा कर दूंगा. महंत के बयान पर सत्ता पक्ष की ओर से टिप्पणी आई. आप तो इसी बार लड़ाना चाहते थे पर बाजू वाले (भूपेश बघेल) टिकट नहीं लेने देते.
सदन में विनियोग विधेयक की चर्चा के दौरान हास परिहास :
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रामकुमार यादव को कहा 5 साल सदन में डिस्टर्ब करने के लिए आपको टिकट मिली, भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने रामकुमार यादव पर की टिप्पणी. अगली बार नेता प्रतिपक्ष ही आपका टिकट काटेंगे, क्योंकि आप पूरी तरह उनके साथ नहीं हैं.