कवर्धा। प्रदेश के कवर्धा जिले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक अनोखी पहल की है। जिसके तहत दिव्यांगजनों के जीवन को अब नई दिशा मिलेगी। दरअसल उन्होंने सीएसआर मद से 40 दिव्यांगजनों इस दौरान स्कूटी का वितरण किया है। इसका प्रमुख उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को आत्मनिर्भर, सरल और सुलभ बनाना है।
आत्मविश्वास को मिलेगा बढ़ावा :
डिप्टी सीएम साव ने इस बीच हितग्राहियों को पत्रकारों के हाथों से स्कूटी की चाबियां सौंपी हैं। विजय शर्मा ने आगे कहा, दिव्यांगजनों के उत्थान और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार सतत प्रयासरत है। यह स्कूटी उनकी भौतिक कठिनाइयों और कम करने के साथ ही मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देगी।
समाज में संवेदनशील पहल :
इसके आगे उन्होंने कहा साय सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए कई योजनाओं और उनके कल्याण के लिए भी काम कर रही है। जिससे उन्हें समाज में समान, बेहतर जीवन और अधिकार मिले। दिव्यांगजनों के प्रति समाज में यह संवेदनशील पहल न केवल उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करेगी, और समाज में समावेशिता के साथ समानता का भी संदेश देगी।
कवर्धा जिले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 40 दिव्यांगजनों को स्कूटी का वितरण किया है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को सरल, सुलभ और आत्मनिर्भर बनाना है. @KabirdhamDist #Chhattisgarh @vijaysharmacg @BJP4CGState pic.twitter.com/3lRaPlFJtR