जबलपुर : जबलपुर के दिव्यांग बच्चों के लिए आज का दिन काफी खास है। आज इन बच्चों को मुफ्त में जबलपुर से इंदौर की हवाई यात्रा करवाई जाएगी। इसके साथ ही उन्हें कुछ खास जगहों की सैर भी करवाई जाएगी। जिसमे इंदौर के राजवाड़ा, 56 दुकान का पकवान एवं चिड़ियाघर के साथ साथ खजराना गणेश मंदिर ला जायजा जाएगा। जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। बता दें कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा यह यात्रा करवाई जा रही है।
दिव्यांग बच्चों ने हवाई यात्रा करने की जताई थी इच्छा
दरअसल, न्यायिक एकेडमी जबलपुर में दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा के लिए “संवाद’’ कार्यक्रम में न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक एवं किशोर न्यायालय सचिव से बच्चों ने फ्लाइट द्वारा यात्रा की मंशा जाहिर की थी। उनकी इस इच्छा को पूर्ण करने के लिये सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को हवाई यात्रा करायी जा रही है। हवाई यात्रा के दौरान बच्चों की देखभाल के लिए उनके साथ 2 शिक्षक, 2 अभिभावक और 2 जेजेसी सदस्य यात्रा करेंगे।