रीवा : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी ! राजधानी भोपाल से रीवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई है। जिसका शुभारंभ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल द्वारा किया गया। इतना ही नही उपमुख्यमंत्री ने यात्रियों को बोर्डिंग पास सौंपकर उनकी खुशी में शामिल हुए। यह फ्लाइट हफ्ते में चार दिन संचालित होगी। जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
शेड्यूल जारी
बता दें कि ‘फ्लाई बिग’ कंपनी की उड़ान सेवा भोपाल से रीवा के लिए मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार को सुबह 8:15 बजे मिनट में उड़ान भरेगी। तो वही रीवा एयरपोर्ट पर सुबह 10:20 बजे लैंड करेगी। इसके साथ ही रीवा से भोपाल की उड़ान सोमवार, मंगलवार, बुधवार, और गुरुवार को संचालित होगी। रीवा एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे प्रस्थान करेगी और भोपाल एयरपोर्ट पर 3:45 बजे पहुंचेगी।
जानें कितना हैं फ्लाईबिग एयर की टिकट
भोपाल से खजुराहो तक फ्लाईबिग एयर के टिकट की बात की जाए तो 1500 रुपए रखी गई है, जिसमें शुरूआती 5 पैसेंजर्स के लिए मिनिमम 999 रुपए किराया रहेगा। इस फ्लाइट सेवा के शुरू होने से भोपाल और रीवा के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में एक बड़ा बदलाव आएगा। दोनों शहरों के बीच यात्रा पहले सड़क मार्ग से होती थी, जो समय और ऊर्जा की खपत करता था। अब फ्लाइट सेवा के कारण, यात्रियों को आसानी से और जल्दी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में मदद मिलेगी।