भोपाल : गोवा घूमने के शौकीन यात्रियों के लिए खुशखबरी, राजधानी भोपाल से कल यानि की 1 दिसंबर से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है। यह फ्लाइट हफ्ते में 6 दिन संचालित होगी। जिसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
2 घंटे से भी कम वक्त में पहुंचेंगे अब गोवा
यात्री अब भोपाल से गोवा तक का सफर महज एक घंटा 50 मिनट में पूरा कर सकेंगे। जिसके लिए उन्हें न्यूनतम किराया 4,000 से 5,000 रुपए के बीच पड़ेगा। बता दें कि यह सुविधा इंडिगो द्वारा शुरू की जा रही है।
यात्री की कमी के चलते बंद कर दी गई थी सुविधा
गौरतलब है कि इंडिगो ने मई 2023 में पहली बार भोपाल से गोवा तक सीधी उड़ान शुरू की थी, लेकिन करीब छह माह बाद ही इसे बंद कर दिया गया। सीधी उड़ान बंद होने से यात्रियों को वाया मुंबई जाना पड़ रहा था। लेकिन एक दिसंबर से राजधानी भोपाल से गोवा के लिए फिर से सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। ताकि अन्य शहरो के साथ हवाई कनेक्शन फिर से मजदूत किया जा सके।
दिसंबर माह से 4 नई उड़ानों की मिलेगी सुविधा
इसके साथ ही दिसंबर माह से भोपाल एयरपोर्ट से 4 नई उड़ानों की सुविधा भी शुरू होने जा रही है। जहां इंडिगो गोवा के लिए उड़न भरेगी तो वही एयर इंडिया हैदराबाद, मुंबई और बैंगलोर के लिए भरेगी उड़ान। जिसके लिए टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
उड़ान संख्या 6-ई 366 एवं 367 का प्रस्तावित शेड्यूल
गोवा से प्रस्थान : दोपहर 01.00 बजे
भोपाल आगमन : दोपहर 02.50 बजे
भोपाल से प्रस्थान : दोपहर 03.20 बजे
गोवा आगमन : शाम 05.10 बजे